शॉन मार्श ने शतक जमाकर वनडे में किया धमाका, इतने कम समय में किया ऐसा अनोखा कारनामा

Updated: Tue, Jan 15 2019 12:01 IST
Twitter

15 जनवरी। एडिलेड वनडे में शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने वनडे करियर का 7वां शतक जमा दिया है। शॉन मार्श की यह पारी इस सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। स्कोरकार्ड

पिछले 8 वनडे पारियों में शॉन मार्श ने यह चौथा शतक जमाया है। शॉन मार्श ने 108 गेंद पर शतक ठोककर कमाल कर दिया। शॉन मार्श ने चौका जमाकर अपने करियर का 7वां शतक बनाया।

शॉन मार्श के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे में मजबूत स्थिती में पहुंचने वाली है।अपने करियर का शुरूआत में शॉन मार्श ने 2008 से 1017 के बीच सिर्फ 3 शतक जमा पाए थे लेकिन 2018 से 2019 के दौरान अबतक 4 शतक जमा चुके हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ 3, भारत के खिलाफ 2, साउथ अफ्रीका और स्कॉटलैंड के खिलाफ एक शतक जमाने में सफल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें