ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, स्टीव स्मिथ के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ बाहर

Updated: Tue, Aug 30 2016 14:35 IST

30 अगस्त,दाम्बुला (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उंगली टूटने के कारण बाची बचे श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार (30 अगस्त) को इसकी पुष्टि की है। बड़ी खबर: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

मार्श श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन डे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते अब वह बाकी बचे दो वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।  क्लिक करें औऱ देखें दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की खूबसूरत और हॉट वाइफ्स

ऑस्ट्रेलिया टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बिकले ने कहा “ रविवार को फील्डिंग के दौरान शॉन के बांए हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी। मैच के बाद एक हुए एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्हें पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) लौटना होगा जहां आगे का उपचार होगा। ये भी पढ़ें: धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

मार्श के बाहर होने के दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के कारण ख्वाजा को टीम से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह कोलंबो में हुए तीसरे टेस्ट के लिए शॉन मार्श को टीम में बुलाया गया था और उन्होंने शानदार शतक बनाया था। ये भी पढ़ें: कोहली ने धोनी को दिया विराट झटका, छिन लिया इस बड़े ब्रांड का करार

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पांच वन डे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार (31 अगस्त) को दाम्बुला मे खेलेगी। इस समय वह सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ आगे है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें