Shefali Verma की तूफानी पारी एक साथ कर गई दो कमाल, जेमिमा रोड्रिग्ज का रिकॉर्ड तोड़ मिताली राज को भी छोड़ा पीछे
Shefali Verma Record: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वहीं उनकी आक्रामक पारी के चलते भारत ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की और सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली।
शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान चमारी अटापट्टू सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि हर्षिता समरविक्रमा भी महज 2 रन ही बना सकीं। शुरुआती झटकों के बाद श्रीलंका की पारी दबाव में आ गई।
सलामी बल्लेबाज हासिनी परेरा ने 25 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सकी। मिडिल ऑर्डर में इमेशा दुलानी (27 रन) और कविशा दिलहारी (20 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया, जबकि आखिरी ओवरों में कौशानी नुथ्यांगना ने 16 गेंदों में नाबाद 19 रन जोड़कर बल्ले से कुछ योगदान दिया। जिसके चलते श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 112 रन बना सकी।
भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। स्मृति मंधाना (1) और जेमिमा रोड्रिग्ज (9) के जल्दी आउट होने के बाद शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
इस पारी के साथ शेफाली वर्मा ने महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ दिया। मिताली ने 89 मैचों में 2364 रन बनाए थे, जबकि शेफाली ने 92 मैचों में इस आंकड़े को पार कर लिया। 2378 रनों के साथ शेफाली अब भारत के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। इस लिस्ट में स्मृति मंधाना (4022 रन) , हरमनप्रीत कौर (3700 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (2479 रन) उनसे आगे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इतना ही नहीं, शेफाली ने जेमिमा रोड्रिग्ज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। श्रीलंका के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अब शेफाली वर्मा के नाम दर्ज हो गया है। जेमिमा ने 1 अक्टूबर 2022 को सिलहट में श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। शेफाली ने नाबाद 79 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।