शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट को कहा अलविदा

Updated: Fri, Jan 08 2021 23:11 IST
Image of Cricket Sri Lankan Player Shehan Jayasuriya (Shehan Jayasuriya (Image Source: Google))

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेहान जयासूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जयसूर्या ने यह फैसला अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं। कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 42 रहा है।

उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत की थी जो दिसंबर-2020 में खत्म हुई। वह टूनार्मेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें