#IPL शैल्डन जैक्सन हुए हिट विकेट और बना गए अपने करियर का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Thu, May 04 2017 16:27 IST

4 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ बुधवार (3 मई) को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शैल्डन जैक्सन युवा स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल का अनचाहा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल के 10 साल के इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले नौंवे बल्लेबज बन गए हैं।  

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मुसावीर खोटे का जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए हिट विकेट हो गए। लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान के बल्लेबाज मिसबाह-उल-हक का है। जो 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एस. श्रीसंत के गेंद पर हिट विकेट हुए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रहे स्वप्निल असनोदकर हैं। जो आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए एल्बी मोर्कल के गेंद पर हिट विकेट हो गए।
इस लिस्ट में चौथा नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का। जो आईपीएल 2012 में चेन्नई की तरफ से डेक्कन चार्जस के विरूध्द खेलते हुए डेल स्टेन की गेंद पर विकेट पर बल्ला मार बैठे।

आईपीएल में हिट विकेट होकर आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी सौरव तिवारी हैं। जो 2012 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज हरभजन सिंह के गेंद पर रन चुराने के चक्कर में हिट विकेट हुए। 

आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज युवराज सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में मिचेल मैक्लानेघन की गेंद पर पर हिट विकेट आउट हो गए थे। इसके बाद आईपीएल 9 में ही सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज दीपक हुडा दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में नाथन कल्टर नाइल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए थे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल 2016 में हिट विकेट आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में अक्षर पटेल की गेंद पर कट शॉट मारने के चक्कर में डेविड वॉर्नर हिट विकेट आउट हो गए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें