WATCH: शेरफेन रदरफोर्ड ने टी-10 मैच में लगाई सेंचुरी, IPL ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ों की डील
इस समय क्रिकेट जगत का पूरा ध्यान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 पर फोकस था लेकिन इस बीच अबू धाबी टी-10 के चल रहे संस्करण में कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में शायद ही किसी फैन ने सोचा होगा। वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने इस टूर्नामेंट में शतक बना दिया और वो ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।
दिलचस्प बात ये है कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहला शतक देखने के लिए आठवें संस्करण का इंतज़ार करना पड़ा जिससे ये पता चलता है कि एक टी-10 मैच में शतक लगाना कितना मुश्किल काम रहा है। रदरफोर्ड का ये शतक बिल्कुल उस समय आया जब आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का दूसरा दिन बाकी है और अब ये शतक उनके लिए गेम चेंजिंग साबित हो सकता है क्योंकि अब उनके पीछे कई फ्रेंचाईजी जाती हुई दिख सकती हैं।
इस मैच की बात करें तो रदरफोर्ड के तूफानी शतक के बावजूद उनकी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा। रदरफोर्ड के शतक के चलते नॉर्दर्न व़ॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए लेकिन इसके बाद यूपी नवाब की टीम ने कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज़ (23 गेंदों में 44) और आंद्रे फ्लेचर (27 गेंदों में 75) की आतिशी पारियों के चलते 1 विकेट खोकर 9.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके एक बड़ी जीत हासिल कर ली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
फ्लेचर ने अपनी करिश्माई पारी के दौरान 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस हार के बावजूद नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि यूपी नवाब की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।