शिखर धवन हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार, लेकिन भारत के गब्बर ने कर दिया यह खास कमाल
19 नवंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में शिखर धवन ने कमाल कर दिया और 94 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने 116 गेंद पर 94 रन की धमाल पारी खेली। अपनी पारी में शिखर धवन ने 11 चौके और 2 छक्के जमाए। हालांकि शिखर धवन नर्वस 90 का शिकार बने लेकिन अपने टेस्ट करियर में एक खास कमाल कर दिया है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
अपने टेस्ट करियर में शिखर धवन 10 दफा 50 या उससे ज्यादा रन बनानें में सफल रहे हैं जिसमें उन्होंने 6 दफा अपने 50 प्लस स्कोर को शतक में तब्दील किया है। इसके साथ - साथ शिखर धवन के टेस्ट करियर में यह दूसरी दफा हुआ है जब वो 90 से ज्यादा रन बनानें के बाद शतक बनानें से चुक गए थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
कोलकाता टेस्ट मैच से पहले शिखर धवन साल 2014 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 98 रन बनाकर आउट हुए थे। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने अबतक 1 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर