22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज शिखऱ धवन इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
धवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में बरिंदर सरन की गेंद पर चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा , जिसके चलते उनकी टीम यह मुकाबला 15 रन से हार गई।
धवन चेन्नई के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस करने नहीं उतरे। जिसके बाद उनके प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमनें चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए धवन को चोट से उभरने के लिए एक और अतिरिक्त दिन दिया है। जिसकी वजह से वह आज प्रैक्टिस करने नहीं आए। रविवार को उनका फिटनेस टेस्ट होगा, जिसके बाद उनके खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
हालांकि लक्ष्मण ने उम्मीद जताई है कि धवन दर्द में होने के बावजूद भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलेंगे।