VIDEO: 'ये सवाल गलत जगह पूछ रहे हो', जर्नलिस्ट पर भड़क गए शिखर धवन

Updated: Sun, Jul 27 2025 12:11 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था और अब शिखर धवन से एक जर्नलिस्ट ने दोबारा पूछा कि क्या वो पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगे तो इस पर धवन नाराज हो गए। धवन उस जर्नलिस्ट पर काफी भड़क गए जिसने उनसे पाकिस्तान से जुड़ा ये सवाल पूछा।

धवन ने कहा कि ये सवाल उस जर्नलिस्ट को नहीं पूछना चाहिए था। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में, धवन से पूछा गया कि अगर दोनों टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भिड़ती हैं तो क्या वो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे? बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ को ये सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने अपना रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया।

उन्होंने कहा, "आप ये सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछ रहे हैं। आपको ये नहीं पूछना चाहिए था और अगर मैं पहले नहीं खेला होता, तो मैं अब भी नहीं खेलूंगा।"

धवन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत के नॉकआउट में पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना कम ही है, क्योंकि टीम तालिका में सबसे नीचे है। वो अपने पहले तीन मैचों में से दो हार चुके हैं और अभी भी इस सीज़न में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। क्वालीफिकेशन की कोई भी उम्मीद रखने के लिए, भारत को अपने बचे हुए ग्रुप-स्टेज मैचों में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों को हराना होगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान लगातार तीन जीत हासिल करते हुए शानदार फॉर्म में है और दूसरे स्थान पर आराम से बना हुआ है।

भारतीय चैंपियंस टीम का रविवार, 20 जुलाई को एजबेस्टन में एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन टीम से मुकाबला होना तय था। ये पिछले सीज़न के फाइनल का रीमैच होना था, जहां भारत ने जीत हासिल कर पहला WCL खिताब जीता था। हालांकि, पहलगाम में हुए दुखद हमले के ठीक तीन महीने बाद, सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया के बाद ये मैच रद्द कर दिया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान सहित कई अन्य वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों ने विरोध स्वरूप मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।डब्ल्यूसीएल आयोजकों ने बाद में माफ़ी मांगते हुए स्वीकार किया कि पहलगाम घटना के तुरंत बाद भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन अनजाने में परेशानी का सबब बन गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें