शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर करते हुए दी खुशखबरी

Updated: Mon, Jan 12 2026 18:45 IST
Image Source: X

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर बड़ी खुशखबरी साझा की है। धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए इस खास पल की तस्वीरें साझा करते हुए अपने नए सफर की शुरुआत का ऐलान किया। इस खबर के सामने आते ही फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन एक बार फिर ज़िंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। धवन ने सोमवार, 12 जनवरी को आयरिश सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोफी शाइन से सगाई की आधिकारिक पुष्टि की। इस खुशखबरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए साझा किया।

शिखर धवन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि साझा मुस्कान से लेकर साझा सपनों तक, साथ रहने का फैसला हमेशा के लिए किया है। इस पोस्ट के बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी फरवरी में दिल्ली-एनसीआर में भव्य समारोह में शादी कर सकती है।

सोफी शाइन आयरलैंड से ताल्लुक रखती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोफी शाइन ने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट डिग्री हासिल की है। इस समय वह आबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन की सेकंड वाइस प्रेसिडेंट हैं।

शिखर धवन ने मई 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, हालांकि दोनों पिछले दो साल से साथ हैं। आईपीएल 2024 के दौरान सोफी को पंजाब किंग्स के मुकाबलों में स्टैंड्स में भी देखा गया था, जहां धवन टीम की कमान संभाल रहे थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि शिखर धवन ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया। उनका एक बेटा ज़ोरावर है, जिसकी कस्टडी आयशा के पास है। धवन हाल के दिनों में अपने निजी जीवन को लेकर भी खुलकर बात करते नजर आए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें