भारत का 'गब्बर' शतक से चूका, 96 रन बनाकर आउट हुए, नॉन स्ट्राइक पर कोहली भी हुए दुखी !
17 जनवरी। शिखर धवन दूसरे वनडे में 96 रन बनाकर आउट हो गए। अपने शतक से महज धवन 4 रन से चुक गए। धवन के केन रिचर्ड्सन ने शॉट गेंद पर फाइनल लेग पर मिचेल स्टार्क के द्वारा लपके गए। भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। धवन ने अपने वनडे करियर का 29वां अर्धशतक जमाया।
धवन का इस सीरीज में यह दूसरा लगातार अर्धशतक है। धवन ने अपने 96 रनों की पारी में 90 गेंद का सामना किया और साथ ही 13 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे।
रोहित शर्मा के साथ धवन ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की तो वहीं कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। आपको बता दें कि जब धवन आउट हुए तो नॉन स्ट्राइक पर कप्तान कोहली भी दुखी हुए। कप्तान कोहली खुद चाहते थे कि शिखर धवन शतक जमाकर आलोचना करने वालों को जबाव दें।