इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास लेने पर शिखर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की प्रेरणा....
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी थी। इस समय वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलते हुए दिखाई दे रहे है। धवन ने अब बताया कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की प्रेरणा नहीं मिली।
शिखर ने कहा कि, "मैं डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था, जिसे मैंने 18 या 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था, और मेरे अंदर उस तरह की क्रिकेट खेलने की प्रेरणा नहीं थी। अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं, तो अपने क्रिकेट करियर के पिछले दो सालों में, मैं ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा था और मैं आईपीएल दर आईपीएल खेल रहा था, इसलिए मैं (कुल मिलाकर) ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था। मैंने सोचा कि, ठीक है, मैं काफी खेल चुका हूं और मुझे थोड़ा ब्रेक देने की जरूरत है क्योंकि मैं उतना क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं, इसलिए आप टच भी खो देते हैं।"
इसके अलावा, शिखर ने कहा कि पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने के बावजूद, कुछ महीनों का क्रिकेट नेशनल टीम में शामिल हने के लिए काफी नहीं होगा। शिखर ने कहा कि, "मैंने सोचा कि आईपीएल जारी रखना और सिर्फ दो, तीन महीने की कड़ी मेहनत करना मेरे लिए खेलने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।"
38 साल के शिखर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 167 वनडे मैच खेले है और 44.11 की औसत से 6793 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 19 अर्धशतक देखने को मिले है। खब्बू बल्लेबाज ने भारत को 68 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए है। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच भी खेले है और 40.61 की औसत से 2315 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गब्बर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 222 मैच खेले है और 127.12 के स्ट्राइक रेट से 6768 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 51 अर्धशतक देखने को मिले है।