रिटायरमेंट के बाद यह काम करेगें शिखर धवन: खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 15 अप्रैल | भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वह खेल से संन्यास लेने के बाद पारिवारिक व्यवसाय से जुडें़गे। धवन ने एक समारोह में प्रायोजक संवाददाताओं से कहा, "मैं व्यापार कर रहा होता। एक बार क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैं व्यापार करुं गा।"

स्कोरकार्ड

समारोह में मौजूद श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि उनके समय में गेंदबाजी करना आसान होता था क्योंकि तब खेल बल्लेबाजों के ज्यादा पक्ष में नहीं था।

मुरलीधरन ने कहा, "अब ख्ेाल विभिन्न तरीकों से आगे बढ़ चुका है। जिस तरह से बल्लेबाज बल्लेबाजी करता है, उसके सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं है। हमने अधिक टी-20 नहीं खेला और टेस्ट क्रिकेट में हव आज की तरह छक्के नहीं मारते। हमारे समय में गेंदबाजी करना आसान था।"

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

मुरलीधरन ने माना कि 1996 विश्वकप जीतना उनके करियर का सबसे बड़ा क्षण था। मुरली ने आगे कहा, "1996 विश्व कप की जीत को मैं श्रीलंका क्रिकेट की सबसे उपलब्धि मानता हूं। सनराइजर्स के लिए 2016 की आईपीएल ट्रॉफी सबसे बड़ी थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें