दिल्ली का दिल तोड़ने के बाद बोले शिखर धवन, 'अभी दो मैचों में काम करना बाकी है।'

Updated: Sun, May 14 2023 09:55 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है जबकि इस मैच में हार के बाद दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे लेकिन जब दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई और 31 रनों से ये मैच हार गई।

दिल्ली के खिलाफ इस मैच में जीत के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन काफी खुश नजर आए और उन्होंने युवा खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। धवन ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजों ने जिस तरह से हमें खेल में वापस लाया, वो अद्भुत था। हमारे स्पिनरों और हमारे तेज गेंदबाजों को भी पूरा श्रेय जाता है। ये पिच चौथे ओवर से टर्न लेने लगी थी और प्रभसिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत है। उसकी पारी ने वास्तव में हमें उस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की।'

हरप्रीत बरार की तारीफ करते हुए धवन बोले, ' मैंने हरप्रीत को इस पिच पर धीमी गेंदबाजी करने और विकेटों को निशाना बनाने के लिए कहा था। इसके बाद जिस तरह से उसने गेंदबाजी की और उन विकेटों को लिया और विशेष रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया, वो काफी शानदार था। जब मैं युवाओं के साथ होता हूं तो मैं युवा बने रहने की कोशिश करता हूं और अच्छा लगता है कि लड़कों ने जिम्मेदारी ली है और परिपक्वता भी दिखाई है। वे जिस तरह से बढ़ रहे हैं और परिपक्व हो रहे हैं उससे बहुत खुश हैं। इस जीत से हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास आया है। हमें शांत रहना चाहिए और ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए। शांत रहने से हमें मदद मिली है और अगले कुछ मैचों में हमें अपना काम करने की जरूरत है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

आपको बता दें कि इस जीत के बाद पंजाब किंग्स की 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हो गए हैं और वो इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब अगर शिखर धवन की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें बाकी बचे दो मैच भी जीतने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें