'बॉस काम पे गया था या फोटोशूट पे', धवन ने कर दिया दिनेश कार्तिक को ट्रोल

Updated: Sat, Aug 10 2024 15:31 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। धवन को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए देखा गया है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसे लेकर धवन ने उनके मज़े ले लिए।

कार्तिक द हंड्रेड 2024 के लिए स्काई स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। कार्तिक ने ब्लेज़र और पुलओवर में अपनी तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं और पोस्ट को कैप्शन दिया, “अरे बॉस, काम पर जाने के लिए सब-वे ले रहा हूं। अपने स्टैंडअप के लिए समय पर पहुंच जाऊंगा।”

डीके की ये तस्वीर जब धवन तक पहुंची तो धवन ने उनके मज़े लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धवन ने पूर्व खिलाड़ी को ट्रोल करते हुए कमेंट में लिखा, “बॉस काम पर गया था या फोटो शूट पर।”

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

धवन का ये कमेंट सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आया और वो भी मजेदार रिएक्शन देने लगे। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले थे। उन्होंने 187.35 की स्ट्राइक रेट से 13 पारियों में 326 रन बनाए। 39 वर्षीय ने अपने 39वें जन्मदिन पर संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि, फ्रैंचाइज़ी के साथ उनका जुड़ाव जारी रहेगा क्योंकि उन्हें आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया गया है। वो रिटायरमेंट से वापस आ गए हैं और 2025 में SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें