चोट के कारण टीम से बाहर होने पर धवन ने ऐसा मोटिवेशनल ट्विट करके फैन्स का दिल जीता लिया है

Updated: Wed, Jun 12 2019 15:37 IST
Twitter

12 जून।  युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड जाएंगे। धवन हालांकि इंग्लैंड में ही रहेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे।

गौरतलब है कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट खा बैठे थे। हालांकि धवन ने चोट के बाद भी बल्लेबाजी की और शतक जमाने में सफल रहे।

मैच के बाद जब शिखर धवन के अंगूठे की दुबारा जांच हुई तो पाया गया कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में धवन कम से कम 3 हफ्तों के लिए टीम इंडिया के बाहर रहेंगे।

अब जब धवन 3 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हैं तो उन्होंने अपने फैन्स के लिए मोटिवेशनल ट्विट किया है। उन्होंने अपने ट्विट में शायरी का उपयोग किया है और कहा है कि उनके मुसीबत आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें