VIDEO : आउट होकर भी दिल जीत गए हेटमायर, अंपायर ने नहीं दिया आउट फिर भी चलते बने

Updated: Sat, Nov 06 2021 17:13 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप दो बार जीत चुकी वेस्टइंडीज की टीम शनिवार (6 नवंबर) को आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

दरअसल, जॉश हेज़लवुड की गेंद पर वो आउट थे लेकिन अंपायर के उंगली खड़ी करने से पहले ही वो पवेलियन की तरफ चलते बने। हेटमायर की इस खेल भावना को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और इस घटना का वीडियो आईसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी जब हेज़लवुड ने बाउंसर डाला और गेंद हेटमायर के बल्ले का किनारा लगकर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों में चली गई। इससे पहले की अंपायर कंगारू खिलाड़ियों की अपील का जवाब देते, हेटमायर ने पवेलियन की तरफ चलना शुरू कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हेटमायर को पवेलियन की तरफ जाता देख अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया। ज़ाहिर है कि अगर हेटमायर खुद से पवेलियन की तरफ ना जाते तो शायद ऑस्ट्रेलिया को रिव्यू का सहारा लेना पड़ता लेकिन हेटमायर की इस हरकत ने उन्हें हीरो बनाने का काम किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें