PSL में मुल्तान सुल्तांन की ओर से खेलते नजर आएंगे शिमरॉन हेटमायर, जल्द जारी होगा शेड्यूल

Updated: Mon, May 24 2021 08:10 IST
Shimron Hetmyer (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमन हेटमायर को हमवतन जॉनसन चार्ल्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स ने जून में अबू धाबी में होने वाले बाकी बचे मैचों के लिए चुना है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमायर पीएसएल में पदार्पण करेंगे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज चार्ल्स ने टूर्नामेंट के पहले संस्करणों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ-साथ सुल्तान्स का प्रतिनिधित्व किया है।

सात कोविड -19 मामले सामने आने के बाद पीएसएल को 4 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 20 फरवरी से शुरू हुए टूर्नामेंट को तुरंत रोक दिया था।

पीसीबी और छह पीएसएल फ्रेंचाइजी ने हाल ही में मुलाकात की थी और अबू धाबी में इसके शेष 20 मैचों कराने का फैसला किया था। पीसीबी ने कहा है कि फ्रैंचाइजी मालिकों से सलाह मशविरा करने के बाद मैचों की तारीख और विवरण की घोषणा की जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें