'360° चक्कर लगाकर बॉलिंग करने वाला गेंदबाज' , जानें कौन है 7 छक्के खाने वाला शिवा सिंह

Updated: Tue, Nov 29 2022 12:25 IST
Cricket Image for Shiva Singh Bowler Who Ruturaj Gaikwad Smashed For Seven Sixes (shiva singh)

who is shiva singh: रुतुराज गायकवाड़ सुर्खियों में हैं। ये बात अब तक सभी जान गए होंगे कि विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में 7 छक्के जड़कर रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है। रुतुराज गायकवाड़ ने 1 ओवर में 43 रन लूटे यूपी के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ। शिवा सिंह कौन हैं? शिवा सिंह में क्या खास है? इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे जो एक क्रिकेट फैन होने के नाते आपको पता होना चाहिए।

अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का रह चुके हैं हिस्सा: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में साल 2018 में जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था तब शिवा सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शिवा सिंह ने 2 विकेट झटककर विपक्षी टीम की कमर तोड़ी थी।

360 डिग्री चक्कर लगाकर की गेंदबाजी: शिवा सिंह की बॉलिंग एक्शन को लेकर तब बवाल खड़ा हुआ जब इस गेंदबाज ने 2018 में सीके नायडू ट्रॉफी में यूपी के लिए खेलते हुए 360 डिग्री चक्कर लगाकर गेंद डाली थी। अंपायर ने गेंद को डेड बॉल दी जिसके बाद काफी बवाल खड़ा हुआ था।

माइकल वॉन ने किया था एक्शन का सपोर्ट: 360 डिग्री चक्कर लगाकर बॉलिंग करने वाले शिवा सिंह का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सपोर्ट किया था। वहीं युवराज सिंह से लेकर बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इसपर रिएक्शन दिया था। विजय हजारे ट्रॉफी में भी शिवा सिंह ने ऐसे गेंदबाजी की लेकिन इस बार अंपायर ने गेंद को मान्य माना था।

यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो कर सकते हैं 35 साल के रोहित शर्मा को रिप्लेस

शानदार इकोनॉमी से की है गेंदबाजी: मुरादाबाद में जन्मे 23 साल के शिवा सिंह ने अब तक 7 लिस्ट ए मैच में  4.98 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं। वहीं 15 टी20 मैचों में उन्होंने 9 बल्लेबाजों को आउट किया इस दौरान उन्होंने 7 से भी कम की इकोनॉमी से रन दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें