VIDEO: शिवम दुबे का हुआ ब्रेनफेड, चौके की जगह दिया छक्का लेकिन अंपायर ने गलती को सुधारा

Updated: Thu, May 01 2025 11:02 IST
Image Source: Google

Shivam Dube Brainfade Moment: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए मैच में 4 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई की टीम आखिरी पायदान पर है।

इस मैच में वैसे तो कई अतरंगी पल देखने को मिले लेकिन शिवम दुबे के ब्रेनफेड मूमेंट ने तो हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, हुआ ये कि शिवम दुबे लेग साइड बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने चौके को छक्का बता दिया लेकिन अंपायर ने जब चेक किया तो पाया कि वो छक्का नहीं चौका था। इस तरह दुबे के इस ब्रेनफेड मूमेंट ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

ये घटना पंजाब की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिली जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लेग साइड की तरफ शॉट मारा, जहां दुबे गेंद को रोकने में असफल रहे। इसके बाद, दुबे ने अपने हाथ ऊपर उठाकर संकेत दिया कि ये छक्का है। हालांकि, अंपायर ने फिर भी चेक किया और पाया कि ये छक्का नहीं चौका था। इसके बाद तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दुबे की जमकर क्लास लगाई। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर शिवम दुबे की बात करें तो उनके लिए ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। अभी तक टूर्नामेंट में खेली गई 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 248 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 31 रहा है। इसके अलावा, दुबे ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। मौजूदा मैच में भी दुबे ने सिर्फ 6 (6) रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था। अब सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट बाकी बचे मैचों में कई नए खिलाड़ियों को आज़माने की कोशिश करे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें