'हार्दिक पांड्या मेरे भाई जैसा है', शिवम दुबे ने तुलना पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ पहले मैच में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने मात्र दो ओवर फेंके और चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। मैच के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि मोर्कल उनके खेल में लगातार सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस मैच में दुबे को बॉलिंग करता देख फैंस काफी उत्साहित हुए और उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से भी होने लगी है।
आईपीएल समाप्त होने के बाद, दुबे को अपने खेल और फिटनेस पर काम करने के लिए दो महीने का समय मिला। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर भी गंभीर ध्यान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे पता है कि बीच के ओवरों में पावर-हिटिंग करना मेरी जिम्मेदारी है। हाल के वर्षों में गेंदबाजों ने मुझे शॉर्ट-पिच गेंदों से परखने की कोशिश की है, इसलिए मैंने अपने शॉट्स की रेंज बढ़ाने पर काम किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, पिचें धीमी होंगी और तब उनकी धीमी गेंदें और ज्यादा कारगर साबित होंगी। बल्लेबाजी को लेकर भी उन्हें भरोसा है कि बीच के ओवरों में वो टीम के लिए उपयोगी रन जुटा सकते हैं। अक्सर उनकी तुलना भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से की जाती है। लेकिन दुबे का मानना है कि दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि आपसी सीखने का रिश्ता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
उन्होंने कहा, "हार्दिक मेरे लिए भाई जैसे हैं। उनका अनुभव मुझसे कहीं अधिक है, चाहे वो आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। मैं हमेशा उनसे कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं।" खैर, एक मैच के बाद दुबे को जज करना गलत होगा इसलिए आगे आने वाले मैचों में भी दुबे की बॉलिंग और बैटिंग पर फैंस की निगाहें होंगी।