'मेरे पापा ने मुझे काफी प्रोटीन दिया है', लंबे-लंबे छक्के लगाने के बाद बोले शिवम दूबे

Updated: Tue, Apr 18 2023 04:20 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। इस मैच में सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे और शिवम दूबे ने ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाई और ना सिर्फ इन दोनों ने बल्कि सीएसके के बाकी बल्लेबाजों ने भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी।

इस मैच में शिवम दूबे ने तो दो बार 100 मीटर से लंबे छक्के लगा दिए। शिवम के बल्ले से इस मैच में कुल 5 छक्के देखने को मिले और ये पांचों छक्के काफी लंबे थे। इस मैच में लंबे-लंबे छक्के लगाने के बाद शिवम दूबे से जब इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने हंसते हुए बताया कि उनके पापा ने उन्हें काफी प्रोटीन खिलाया है और उसी की बदौलत वो इतने बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं।

शिवम दूबे ने कहा, 'इस स्टेडियम में, इस विकेट पर और इस भीड़ के सामने खेलना मेरे लिए अद्भुत था। मैंने पहले भी कहा था कि मैं अपनी ताकत के साथ खेलता हूं और आज इसकी जरूरत थी। निश्चित रूप से, मेरा मानना है कि जब मैं अच्छी लय में खेल रहा होता हूं तो मुझे रोकना आसान नहीं होता है, यही मेरा मानना है और टीम का भी यही मानना है। मैदान का आकार और विकेट अच्छा था और मुझे जो आज़ादी मिली, उसका मैंने आनंद लिया। किसी भी ट्रैक पर 226 काफी होना चाहिए, लेकिन हमें सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है। बचपन से ही मुझमें ये शक्ति है। मेरे पिता ने मुझे पर्याप्त प्रोटीन दिया है क्योंकि वो जानते हैं कि इस स्तर पर किस चीज की जरूरत है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, इस मैच में कॉनवे और दूबे के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों में 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। फैंस इस मैच में एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने आए थे लेकिन फैंस के हाथ निराशा ही लगी क्योंकि एमएस धोनी आखिरी दो गेंदों में बल्लेबाजी के लिए आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें