Shivam Dube का बल्ला बना हथौड़ा, Adam Zampa को 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारकर खो दी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Thu, Nov 06 2025 15:18 IST
Shivam Dube 106M Six

Shivam Dube 106M Six Video: भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुरुवार, 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले (AUS vs IND 4th T20) में नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को 106 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा टीम इंडिया की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। शिवम दुबे क्वींसलैंड के ग्राउंड पर अपने पैर जमा चुके थे और अब बड़े शॉट्स खेलने के लिए पूरे तरह तैयार थे। ऐसे में उन्होंने एडम जाम्पा को टारगेट करने का फैसला किया।

जान लें कि यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जाम्पा ने अपने ओवर का दूसरा बॉल शिवम के हिटिंग एरिया में डिलीवर कर दिया था जिस पर भारतीय बल्लेबाज़ ने अपनी भुजाओं की पूरी ताकत दिखाई और एक सीधा शॉट मारते हुए गेंद को 106 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। इस तरह ये बॉल खो गई और अंपायर्स को खेल आगे बढ़ाने के लिए नई गेंद मंगवानी पड़ी। आप शिवम दुबे के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए क्वींसलैंड के मैदा्न पर शिवम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो इसे एक बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और नाथन एलिस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। शिवम ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें