शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ कठोरता नहीं बरती गई : सिमंस
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 26 मई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच फिल सिमंस ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को शामिल नहीं कर उनके साथ कठोरता नहीं बरती गई, बल्कि वह टीम में फिट नहीं हो पा रहे थे। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, रविवार को आस्ट्रेलिया के लिए घोषित कैरेबियाई टीम से चंद्रपॉल को बाहर रखा गया।
गौरतलब है कि चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के इतिहास में ब्रायन लारा के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तथा लारा के रिकॉर्ड से वह मात्र 86 रन ही दूर रह गए थे।
सिमंस ने कहा, "उन्होंने लंबा और सफल करियर बिताया और हमें पता है कि उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। लेकिन इसके साथ ही जब हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला सकने वाली टीम पर विचार किया तो चंद्रपॉल को उसमें फिट नहीं पाया।"
सिमंस के अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड ने भी चंद्रपॉल को बाहर किए जाने का समर्थन किया है।