'मेरी मां के बगैर 1 साल कोई क्या जाने मेरा हाल', शोएब अख्तर का छलका दर्द

Updated: Tue, Dec 27 2022 17:43 IST
Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का दर्द छलका है। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज की मां को गुजरे 1 साल पूरे हो गए हैं इस मौके पर शोएब अख्तर ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इमोशलन बात लिखी है। शोएब अख्तर ने मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी मां के बगैर 1 साल कोई क्या जाने मेरा हाल।'

इस तस्वीर में शोएब अख्तर की मां अपने बेटे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं। शोएब अख्तर द्वारा शेयर की गई ये खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ट्विटर पर ही अबतक 84 हजार से ज्यादा लोगों ने शोएब अख्तर की तस्वीर को लाइक किया है। शोएब अख्तर की लाइफ में उनकी मां का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है।

शोएब अख्तर को कई बार ये कहते सुना गया है कि आज वो जिस भी मुकाम पर पहुंचे इसमें केवल और केवल उनकी मां का हाथ है। बता दें कि शोएब अख्तर की मां का नाम हमीदा अवान था जिनका निधन 26 दिसंबर 2021 को हुआ था। शोएब अख्तर ने अपनी मां के जाने पर ट्वीट कर लिखा था 'मेरी मां, मेरा सब कुछ, अल्लाह ताला की मर्जी से इस संसार को छोड़कर चली गई हैं।'

यह भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत बहुत अच्छा इंसान है', मिस्टर RP ने रखा जयदेव उनादकट का मान, देखें वीडियो

शोएब अख्तर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे इंटरनेशनल और 15 टी20 मैच खेले। शोएब अख्तर के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शोएब अख्तर ने 100mph का बैरियर पार किया था। तबसे लेकर अब तक उनका रिकॉर्ड कायम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें