VIDEO : 'मैंने 5-6 करोड़ मांगे थे लेकिन वो 2 करोड़ दे रहा था', शोएब अख्तर ने ठुकराई थी गैंगस्टर मूवी

Updated: Sat, Jan 29 2022 16:17 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जब भारत-पाकिस्तान आपस में एक दूसरे के देश का दौरा करते थे तो शोएब अख्तर का बॉलीवुड से खासा लगाव देखा गया था और उन्हें कई मौकों पर मूवी के ऑफऱ भी मिले थे।

ये हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात का खुलासा खुद शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। शोएब अख्तर ने रमीज राजा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया था और इसी दौरान जब रमीज़ राजा ने उनसे मूवी की बात छेड़ी, तो अख्तर ने कहा कि उन्हें इमरान हाशमी वाली गैंगस्टर मूवी ऑफर हुई थी। 

उस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अख्तर कहते हैं, 'गैंगस्टर मुझे ऑफऱ हुई थी, बड़ी ज़बरदस्त मूवी थी। बड़े मज़े की बात है महेश भट्ट आया, उसने मुझसे इशारों में बात की फिर मैंने सारी स्टोरी सुनी, बड़ा ही ज़बरदस्त आदमी है महेश भट्ट, बहुत ही पढ़ा लिखा आदमी है।'

इसके बाद रमीज़ ने शोएब से पूछा कि फिर तुमने ऑफर ठुकरा दिया था क्या ? तो शोएब ने कहा, 'हां, वो पैसों का मसला पड़ गया था। मैं उनसे 5-6 करोड़ की बात कर रहा था वो दो- ढाई करोड़ दे रहे थे, वो भी इंडियन।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें