'MS Dhoni से बेहतर कप्तान सौरव गांगुली', क्या शोएब अख्तर से सहमत हो आप?
बीते कुछ सालों में इंडियन क्रिकेट टीम को एक से बढ़कर एक लीडर मिले हैं। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे। लेकिन फैंस के मन में ये सवाल हमेशा से ही रहा है कि इन खिलाड़ियों में से सबसे बेहतर कप्तान कौन है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इसका जवाब दिया है।
हाल ही में शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत की और इसी बीच उन्होंने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली में से अपने फेवरेट कैप्टन को चुना। यहां उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से ऊपर सौरव गांगुली को रखा।
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने इंडियन क्रिकेट टीम में एक नई जान फूंकने का काम किया था। उन्होंने साल 2000 में मैच फिक्सिंग के विवाद के बाद भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने विदेशों में टेस्ट मैच जीतना शुरू किया। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और इसके अलावा गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम 2002 चैंपियन ट्रॉफी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता भी बनी।
इतना ही नहीं, सौरव गांगुली ही वो शख्स थे जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत को समझा और उन्हें टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बैटर मौका दिया। इसके अलावा उन्होंने धोनी को टॉप ऑर्डर में भी बैटिंग करने का पूरा मौका दिया जिसके बाद धोनी की काबिलियत को दुनिया ने भी देखा।
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 146 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें से 76 मैच टीम ने जीते। वनडे फॉर्मेट में गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 52.05 था। वहीं बात करें अगर टेस्ट क्रिकेट की तो सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने 49 टेस्ट खेले जिसमें से टीम ने 21 मैच जीते और टीम का जीत प्रतिशत 42.85 का रहा।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
हालांकि अगर आंकड़ों को देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतर कैप्टन नज़र आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी की अगुवाई में भारत ने 200 वनडे मैच खेले जिसमें से टीम को 110 मैचों में जीत मिली और टीम का जीत प्रतिशत 55 प्रतिशत रहा। वहीं टेस्ट क्रिकेट में धोनी की लीडरशिप में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले जिसमें से 27 मैचों में जीत मिली और टीम का जीत प्रतिशत 45 का रहा। इतना ही नहीं, धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी इंवेट भी अपने नाम किये।