VIDEO : 'आप टेस्ट मैच बचा लो, हम टेस्ट क्रिकेट बचा लेते हैं', शोएब अख्तर की बातें जीत लेंगी आपका भी दिल

Updated: Tue, Dec 06 2022 11:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 74 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस नीरस टेस्ट में जिस तरह से बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने ज़ान फूंकी उसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है और ये कहना गलत नहीं होगा कि अब ये टीम टेस्ट क्रिकेट को एक नया आयाम देने में लगी हुई है। इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच जीतने के बाद भी कहा कि वो कभी भी ड्रॉ के लिए नहीं खेलना चाहते और ना उनकी टीम ऐसा सोचती है।

इंग्लिश टीम की इस सोच ने पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का नाम भी शामिल है। अख्तर ने दिल खोलकर इंग्लिश टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जो दिल दिखाते हुए इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की वैसी परिस्थिति में अगर पाकिस्तान होता तो ऐसा कभी ना करता।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अख्तर ने कहा, 'बहुत अफसोस हुआ कि पाकिस्तान ने इस मैच में चांस ही नहीं लिया। मेरा ख्याल था कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक मौका दिया था। इंग्लैंड ने ये कहा कि आप अपना टेस्ट मैच बचा लो, हम टेस्ट क्रिकेट को बचा लेते हैं। आप अपनी टीम में जगह बचा लो, हम अपने बॉलर्स को तोड़ देते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया। ये फर्क माइंडसेट का है। अगर इस परिस्थिति में पाकिस्तान होता तो क्या वो पारी घोषित करते? कभी नहीं करते।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुए अख्तर ने कहा, 'इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने आते ही कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट में भी रन अ बॉल खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट मैचों में ड्रॉ की तरफ नहीं जाएंगे। जो रूट ने भी कहा कि मैं परवाह ही नहीं करता कि ये मैच पाकिस्तान जीते या हम हारें। जब इस किस्म का माइंडसेट होता है दुनिया में तो नतीजे कैसे आते हैं, नतीजे ऐसे ही आते हैं। जब आपकी नियत ही नहीं होती जीतने की, इतने गंदे विकेट पर, अच्छा भला विकेट उस पर चांस ही नहीं लिया किसी ने।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें