शोएब अख्तर ने बोले बड़े बोल, कहा- 'विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा बाबर आज़म'

Updated: Wed, Mar 22 2023 11:59 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शोएब अख्तर ने इस बार कुछ ऐसा कह दिया है जो क्रिकेट फैंस को पचाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। अख्तर की मानें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अपने करियर के अंत तक शतकों के मामले में विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे। 

कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से करते रहते हैं लेकिन अगर इस समय आंकड़ों को देखें तो इन दोनों की तुलना करना बेवकूफी होगी।विराट कोहली एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं और फिर से उनके बल्ले से शतक देखने को मिल रहे हैं ऐसे में वो सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के और भी करीब जाते जा रहे हैं।

हालांकि, इस बीच अख्तर का बयान उनकी ट्रोलिंग का कारण बन रहा है। हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत में अख्तर ने कहा, 'बाबर आजम टी-20 फॉर्मैट में अपना स्ट्राइक रेट बेहतर कर रहे हैं और वो अपने करियर के आखिर तक विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा।’

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अख्तर की ये भविष्यवाणी सच साबित होगी या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल 28 अंतर्राष्ट्रीय शतकों पर बैठे बाबर आज़म की विराट कोहली से तुलना करना बिल्कुल बेमानी होगी। फैंस अख्तर के इस बेतुके बयान पर उनको ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बाबर आज़म जरूर विराट कोहली से ज्यादा शतक लगा सकते हैं लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को अपने आधे से ज्यादा मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने होंगे। वहीं, कुछ यूजर्स अख्तर को फटकार लगाते हुए ये भी कह रहे हैं कि लाइमलाइट में आने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी कुछ भी बयान देते रहते हैं, इसलिए उन्हें इग्नोर किया जाना ही बेहतर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें