बदला लेने को बेकरार शोएब अख्तर, बोले- 'भारत-पाकिस्तान के बीच होगा 2023 वर्ल्ड कप फाइनल'

Updated: Wed, Mar 29 2023 13:20 IST
Image Source: Google

इस साल के आखिरी में भारतीय सरज़मीं पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। हालांकि, पाकिस्तान इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा या नहीं, इस पर अभी भी कोई साफ तस्वीर नहीं दिख रही है लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि चीजें सुधरेंगी और पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगी। इसके साथ ही अख्तर ने वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान फाइनल की भविष्यवाणी भी की है।

अख्तर अभी भी 2011 वनडे वर्ल्ड कप के सेेमीफाइनल में भारत से मिली हार को नहीं भूल पाए हैं और उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान उस हार का बदला लेगा। अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान कहा, "भारत और पाकिस्तान एशिया कप में और वर्ल्ड कप में फाइनल खेलेंगे। भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप के लिए आएगी और पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि बीच में चीजें बेहतर होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार भी खुल जाएगा। मैं दोनों पक्षों के लोगों से सकारात्मकता फैलाने का आग्रह करता हूं।"

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने मोहाली में 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल को भी याद किया और कहा कि वो चाहते हैं कि पाकिस्तान 2023 संस्करण में भारत से 'बदला' ले। अख्तर ने आगे बोलते हुए कहा, "मैं 2011 के वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहता हूं, मैं उस मैच में नहीं खेला था। मैं वानखेड़े हो या अहमदाबाद हो। भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल देखना चाहता हूं, चाहे भारत में कहीं भी हो मैं फाइनल देखने आउंगा।"

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस समय एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जो बहसबाज़ी चल रही है उस पर भी उन्होंने अपनी राय रखी और कहा, "बीसीसीआई और पीसीबी के अपने हाथ में कुछ भी नहीं है। वो अपनी सरकारों से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकते। इसलिए बयान देने का कोई मतलब नहीं है। दोनों पक्षों को बयान देना बंद कर देना चाहिए। सरकारों के बीच और चीजें बेहतर हो जाएंगी। पीसीबी या बीसीसीआई कौन होता है कुछ भी रोकने या शुरू करने के लिए? अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत में आता है तो ये बीसीसीआई के हित में है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें