VIDEO: 'इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे', रोनी सूरत लेकर बोले शोएब अख्तर
PAK vs ENG Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड टीम को मिली इस जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल से वीडियो पोस्ट किया है। शोएब अख्तर ने वीडियो में कहा, 'पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप हार गई है लेकिन, पाकिस्तान टीम आपने काफी अच्छा खेला। आप कहीं पर भी नहीं थे और आपने फाइनल खेला। पाकिस्तान गेंदबाजों आपने बहुत अच्छा काम किया पूरे वर्ल्ड कप आपने शानदार बॉलिंग की और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'लक भी था लेकिन, पाकिस्तान ने अच्छा खेलकर फाइनल में जगह बनाई है। कोई बात नहीं टर्निंग पॉइंट शाहीन अफरीदी का चोटिल हो जाना रहा। फिर भी कोई बात नहीं हमें यहां से सिर नहीं गिराने। जैसे बेन स्टोक्स ने 4 छ्क्के खा लिए थे वर्ल्ड कप पूरा हरवा दिया था 2016 में। आज 2022 में उसने वर्ल्ड कप जितवा दिया।'
शोएब अख्तर ने कहा, 'कोई बात नहीं पाकिस्तान मैं आपके साथ खड़ा हूं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपने बहुत अच्छा खेला तकलीफ बहुत हो रही है। निराश हूं लेकिन, कोई बात नहीं हम आपके साथ खड़े हैं। इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे।'
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स: सबसे बड़े कमबैक हीरो की कहानी, कड़वाहट से भरा रहा बचपन
बता दें कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। सैम कुर्रन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के नाबाद 52 रनों की बदौलत 19 ओवर में ही रनचेज कर लिया। सैम कुर्रन मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।