शोएब अख्तर बोले-'अगर आज सचिन पैदा होता तो कम से कम 100000 रन बनाता'

Updated: Fri, Oct 22 2021 15:20 IST
Cricket Image for Shoaib Akhtar Says Sachin Tendulkar Makes One Lakh Runs Watch Video (Shoaib Akhtar)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जो बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है। शोएब अख्तर की बात सुनकर ऐसा लगा कि वो सचिन तेंदुलकर की तारीफ कम और चापलूसी ज्यादा कर रहे हैं। 

शोएब अख्तर ने कहा, 'मैंने ये कभी नहीं लिखा था कि सचिन तेंदुलकर मुझसे डरते हैं। मैंने ये कभी नहीं लिखा कि सचिन तेंदुलकर महान क्रिकेटर नहीं हैं। मैं उनकी बड़ी इज्जत करता हूं। 2016 में जब मैं उनके घर गया था तब उन्होंने खुद खाना बनाया था। वो बड़े अच्छे कुक तो हैं लेकिन उससे भी बढ़ियां वो इंसान हैं। जब मैंने उनसे बताया कि मैंने आपके बारे में ये लिखा था तब उन्होंने कहा छोड़ो ना यार इन बातों को।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'सचिन महान बल्लेबाज हैं। सचिन ने बिना पावरप्ले के पुरानी गेंद पर। महान गेंदबाजों और महान स्पिनरों के खिलाफ रन किए हैं। उन्हें ये चीज काफी बड़ी बनाती है। सचिन जब रन कर रहा था तब रिवर्स स्विंग अपने पीक पर थी। अगर आज सचिन पैदा होता तो वो कम से कम 1 लाख रन बनाता।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शोएब अख्तर ने कहा, 'सचिन ने मुझसे कहा जब तुमने मुझे बॉल गुवाहाटी में मारा था तब तुम्हें आइडिया था कि मुझे गेंद कहा लगी थी। मैंने उनसे कहा कि शायद पसलियों में लगी थी गेंद। जिसपर उन्होंने कहा-'उस रात मैंने किसी को बताया नहीं था लेकिन मेरी पसलियां टूट गई थीं लेकिन तब भी मैं तुम्हारे खिलाफ खेलता रहा था। मैंने कभी भी नहीं कहा कि सचिन मुझसे डरते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें