शाकिब महमूद: शोएब अख्तर से सीखा और पाकिस्तान को ही कर दिया तबाह

Updated: Mon, Jul 12 2021 08:40 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 52 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का दर्द छलका है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम को दोयम दर्जे की इंग्लैंड टीम के हाथों हारने पर खरी-खरी सुनाई है। वहीं शोएब ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज शाकिब महमूद (Saqib Mahmood) को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।

शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी की है। कौन सा उनके सामने तबाह करने वाली बॉलिंग लगी हुई थी। हालांकि, शाकिब महमूद लगातार अच्छी बॉलिंग कर रहे थे। वह एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं। वो इंग्लैंड से मुझसे पूछ रहा होता है कि शोएब भाई क्या करना है। मैंने उससे कहा कि तुम्हारे शोल्डर तगड़े नहीं हैं। जिसके बाद उसने अपने शोल्डर तगड़े कर लिए।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'अब उसकी बॉडी तगड़ी लग रही है। उसकी गेंदों में रफ्तार आ गई है। अब अगर यहां से वो थोड़ा बहुत और मेहनत कर लेगा तो फिर वो और अच्छा तेज गेंदबाज बनकर उभरेगा। सोचिए अगर वो 5 किमी और अपनी रफ्तार बढ़ा ले तो फिर वो लीथल तेज गेंदबाज बन जाएगा।'

शोएब अख्तर की इस बात को आप वीडियो लिंक पर जाकर 6 मिनट बाद से सुन सकते हैं। बता दें कि शाकिब महमूद यूएई में हुए पीएसल के सीजन-6 में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। शाकिब महमूद ने पहले में पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन देकर चार विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। वहीं दूसरे मुकाबले में शाकिब ने 8 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें