इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद लगा तगड़ा झटका, ये गेंदबाज भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट से बाहर
India vs England Test Series 2025: इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) भारत के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी बचे 2 टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान उनकी बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था। इस सप्ताह के अंत में उनकी सर्जरी होगी।
तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान भारत की पहली पारी के 78वें ओवर के दौरान रविंद्र जडेजा के तेज शॉट पर कैच पकड़ने की कोशिश में बशीर चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान के बाहर चले गए थे औऱ दोबारा उस पारी में गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए।
हालांकि बशीर इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और 9 गेंदों में 2 रन बनाए। पांचवें दिन और आखिरी के अधिकांश समय तक वह मैदान से बाहर रहे, उसके बाद उन्हें दिन के अंत में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, जब भारत के निचले क्रम में कुछ लंबी साझेदारी देखने को मिली।
बशीर ने ही मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने सीरीज़ में तीन मैचों में 54.1 की औसत से कुल 10 विकेट लिए।
बता दें कि बशीर पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर रहे हैं,मैनेजमेंट ने उन्हें समरसेट के उनके साथी स्पिनर जैक लीच से ऊपर तरजीह दी गई । बशीर की अनुपस्थिति में लीच को टीम में वापस बुलाया जाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी । रेहान अहमद, लियाम डॉसन और टॉम हार्टले जैसे अन्य नाम भी दावेदारी में शामिल हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रने हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच में 23 जुलाई से शुरू होगा।