क्रिस गेल के बाद शोएब मलिक टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर 41 वर्षीय शोएब मलिक (Shoaib Malik) शनिवार 20 जनवरी को दो अलग- अलग वजह से चर्चा में बने रहे, पहली अपनी तीसरी शादी का ऐलान। इसके अलावा दूसरा उन्होंने मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में फॉर्च्यून बरिशाल की तरफ से खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मलिक ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए और टी20 क्रिकेट 13,000 रन का आंकड़ा पार किया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड केवल क्रिस गेल के नाम था।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
14,562 - क्रिस गेल (455 पारियां)
13,010- शोएब मलिक (487 पारियां)
12,454 - कायरन पोलार्ड (568 पारियां)
11,994 - विराट कोहली (359 पारियां)
11,807 - एलेक्स हेल्स (424 पारी)
वहीं पाकिस्तान की तरफ से 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 125.64 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2435 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रन रहा है।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तीसरे मैच की बात की जाए तो रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शमीम हुसैन ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये। उनके अलावा महेदी हसन ने 19 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। फॉर्च्यून बरिशाल की तरफ से खालिद अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल ने मैच को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर और 138 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तमीम इकबाल ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 27 गेंद में 2 चौको की मदद से 26 रन बनाये। राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2- 2 विकेट शाकिब अल हसन और हसन मुराद ने चटकाए।