VIDEO: 'शोएब मलिक ने जानबूझकर पाकिस्तान को मैच हरवाया था और अगर प्रूफ चाहिए तो मैं दे दूंगा'
पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई विवाद लगा ही रहता है। उनकी क्रिकेट के दुश्मन कोई और नहीं बल्कि उनके खुद के पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ही हैं क्योंकि वो लाइमलाइट में आने के लिए कोई ना कोई विवादित बयान देते रहते हैं और इस बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भी कुछ ऐसा ही किया है। अली ने शोएब मलिक को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट जैसे खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। आगामी पाकिस्तान चैंपियंस कप में, जो एक घरेलू वनडे टूर्नामेंट है, में शोएब मलिक को स्टैलियंस की टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है लेकिन मलिक की नियुक्ति से बासित अली खुश नहीं हैं।
अली ने मलिक की आलोचना करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति पर फिक्सिंग का आरोप लगा हो, उसे ऐसी मेंटर नहीं बनाना चाहिए। बासित अली ने दावा किया कि शोएब मलिक ने जानबूझकर पाकिस्तान के लिए मैच हारा है और वो इसके सबूत भी दे सकते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि रमीज राजा ने भी शोएब मलिक पर निशाना साधा था। बासित अली ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा, "जो देश के बारे में नहीं सोचता, उसे मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए। जिसने ये स्वीकार किया है कि उसने जानबूझकर मैच हारा है, उसे मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए। अगर आपको सबूत चाहिए तो मैं दे दूंगा। रमीज राजा साहब ने शोएब मलिक का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने क्या कहा?"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हाल ही में बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर टिप्पणी करके भी सुर्खियां बटोरीं। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अब पूरा फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के कंधों पर है। अगर वो सहमत होते हैं तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा सकता है। अन्यथा, गेंद आईसीसी के पाले में होगी और फिर जय शाह को फैसला लेने में मुश्किल होगी।"