VIDEO : 6,4,6,6 शारजाह में आया मलिक नाम का तूफान, आखिरी ओवर में हुई छक्कों की आतिशबाज़ी

Updated: Sun, Nov 07 2021 21:47 IST
Cricket Image for VIDEO : 6,4,6,6 शारजाह में आया मलिक नाम का तूफान, आखिरी ओवर में हुई छक्कों की आतिश (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को 41वें मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बना दिए। एक समय पाकिस्तान की टीम 150 तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही थी लेकिन आखिरी ओवरों में शोएब मलिक का ऐसा तूफान आया जो स्कॉटलैंड को अपने साथ बहा कर ले गया।

मलिक ने 18 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेलकर समां बांध दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, मलिक ने सबसे बड़ा शिकार स्कॉटलैंड के स्पिनर क्रिस ग्रीव्स का किया। स्कॉटलैंड के कप्तान ने ग्रीव्स को आखिरी ओवर देकर सभी को हैरान कर दिया।ट

पारी का आखिरी ओवर स्पिनर से कराना कितनी बड़ी गलती थी इसका अंदाज़ा काइल कोएटज्र को लग गया होगा। इस ओवर में मलिक ने तीन छक्कों समेत कुल 26 रन लूट लिए और ना सिर्फ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की बल्कि अपनी टीम को भी 189 के पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचा दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तान अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है और ऐसा लग रहा है कि वो इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज से बिना हारे ही आगे निकल जाएंगे। हालांकि, सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टक्कर किस टीम से होगी इस बात का पता स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद ही चल पाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें