क्या रोहित शर्मा को होना चाहिए 2027 वर्ल्ड कप में कप्तान? अंबाती रायडू ने दो टूक में दिया जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित और विराट कोहली की आखिरी सीरीज हो सकती है। वहीं, इसी बीच जब अंबाती रायडू से रोहित को लेकर ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा सा जवाब देकर अपनी राय रखी।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा है कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को ही कप्तानी करनी चाहिए। रोहित ने मई में टेस्ट कप्तानी से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान शुभमन गिल की सफलता के बाद रोहित के वनडे भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।
रायडू ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कहा, “आपको रोहित शर्मा की कप्तानी की ज़रूरत है। आगे देखते हुए, लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है। आखिरकार, हम सब भारतीय हैं। उस समय, बस यही सवाल है कि हमारे लिए कौन जीत सकता है? आईसीसी टूर्नामेंटों को इसी तरह देखना चाहिए। दो साल बाद क्या होगा, कौन क्या बनेगा, कोई नहीं जानता। कुछ भी निश्चित नहीं है। बस यही मायने रखता है कि उस समय, खासकर आईसीसी टूर्नामेंटों में, भारत के लिए कौन जीत सकता है? देश के लिए कौन जीत सकता है?”
आगे बोलते हुए रायडू ने कहा, “अगर रोहित शर्मा, कप्तान के तौर पर, हमारे लिए जीत दिला सकते हैं, तो रोहित को कप्तान बने रहना चाहिए। अगर रोहित मन बना लेते हैं, अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं और खेलना चाहते हैं, तो मुझे आज ही एक ऐसा व्यक्ति बताइए जो वनडे क्रिकेट में उनकी जगह ले सके। वो जो योगदान देते हैं, वो बहुत बड़ा है। रोहित को खेलना ही होगा,।”
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि रोहित वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे ज़्यादा सक्रिय रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं, जिन्होंने 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 58 अर्धशतक और 32 शतक शामिल हैं।