VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल
Shree Charini Clean Bowled Annabe Sutherland: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन का विशाल लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। ये महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले 2024 में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 303 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
इस मैच में बेशक भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन स्पिनर श्री चरणी ने अपनी गेंदबाजी से मेला लूट लिया। वो अकेली गेंदबाजी दिखीं जिन्होंने हर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को परेशान किया और तीन बड़े विकेट भी झटके। चरणी ने अपने 10 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसमें शतकवीर एलिसा हीली का विकेट भी शामिल था लेकिन उन्होंने जिस तरह से एनाबेल सदरलैंड की गिल्लियां उड़ाईं वो देखने लायक था।
सदरलैंड ने चरणी को क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की लेकिन चरणी ने गेंद को ऐसे घुमाया कि सदरलैंड के होश उड़ गए और वो क्लीन बोल्ड हो गईं। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सलामी जोड़ी एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। फोएबे लिचफील्ड ने 39 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। वहीं हीली ने एक छोर संभालते हुए 107 गेंदों पर 142 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हीली ने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए एलिस पेरी के साथ भी 69 रन की साझेदारी की और फिर पांचवे विकेट के लिए एश गार्डनर के साथ 95 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया।
एलिस पेरी (47*) और एश गार्डनर (45) ने अहम पारियां खेलीं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।