डेब्यू मैच में ही श्री चरणी ने मचाया तहलका, जानिए कौन है ये नई सनसनी

Updated: Sun, Jun 29 2025 11:12 IST
Image Source: Google

Who is new sensation Shree Charini: इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने तो शतक लगाया ही लेकिन साथ ही भारतीय टीम को एक नया स्टार भी मिल गया।

इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 210/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई और इंग्लिश टीम को सिर्फ 113 रनों पर ढेर करने में डेब्यूटेंट श्री चरणी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। ट्रेंट ब्रिज में बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को उनके टी-20I डेब्यू का मौका दिया गया लेकिन जब वो गेंदबाजी करने आईं तो लगा ही नहीं कि ये उनका पहला मैच है।

 चरणी अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गईं। इस युवा खिलाड़ी ने अपने 3.5 ओवर में 4/13 विकेट लिए और टी-20I में डेब्यू करने वाली भारतीय महिला द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले 2014 में श्रावंती नायडू ने 4/9 का रिकॉर्ड बनाया था।

कौन है ये नई सनसनी?

20 वर्षीय चरणी आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के वीरपुनायुनी पल्ली मंडल के एर्रामल्ले गांव की रहने वाली हैं। चरणी घरेलू सर्किट में आंध्र के लिए खेलती हैं। कुछ महीने पहले मार्च में उन्होंने सीनियर महिला मल्टी-डे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ संघर्ष के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया था। महिला प्रीमियर लीग में उन्हें दिसंबर 2024 में नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख रुपये में साइन किया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

उस दौरान चरणी ने लीग में दो मैच खेले और चार विकेट लिए, जिसमें उनका पहला विकेट राघवी बिष्ट का था। चरणी ने अब तक पांच वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज में अपनी पहली कैप अर्जित की, जिसमें श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी शामिल थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें