W,W,W,W,W: Shreyanka Patil ने WPL में बेहतरीन गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी

Updated: Sat, Jan 17 2026 08:10 IST
Image Source: BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil in WPL) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए WPL 2026 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम के खिलाफ श्रेयंका ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होने कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
वह आठवीं गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले एलिस पैरी, मैरिजन कैप, आशा शेभना, तारा नॉरिस, नंदिनी शर्मा, किम गार्थ औऱ अमेलिया केर ने ही ऐसा किया था। 

इसके अलावा वह सबसे कम उम्र में WPL में पारी मे 5 विकेट लिए का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है। श्रेयंका ने 23 साल 169 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। वहीं वह पहली खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने WPL में तीन मौकों पर चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।  टीम की खराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद राधा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की तूफानी साझेदारी की। 

टॉप स्कोरर रही राधा ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 6  चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं ऋचा ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 44 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवरों में 150 रन ही बना सकी। जिसमें भारती फुलमाली ने 20 गेंदों में 39 रन और बेथ मूनी ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें