पहले टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजी के दौरान लिया 'विराट' से अलग फैसला !

Updated: Sun, Nov 03 2019 19:56 IST
twitter

3 नवंबर।  बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेल जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे।

मेजबान टीम की ओर शिवम दुबे अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। आपको बता दें कि भले ही रोहित शर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला किया।

नंबर 4 पर रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा है। अपने कप्तान रोहित शर्मा की बात को मानकर श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरते ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयय अय्यर ने 13 गेंद का सामना किया। अपनी पारी में अय्यर ने 1 चौके और 2 छक्का जमाने में सफल रहे।

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद नंबर 5 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी के दौरान पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। इस समय भारतीय टीम के 3 विकेट 74 रन पर गिर गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें