ऐसे कैसे होगी Team India में वापसी? Ranji Trophy में भी जीरो पर OUT हुए हैं Shreyas Iyer
भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेला जा रहा है जहां मुंबई की टीम बड़ौदा का सामना कर रही है। इस मुकाबले में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी खेल रहे हैं जो कि एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। जी हां, एक बार फिर श्रेयस ने निराश किया है और वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।
बड़ौदा के खिलाफ श्रेयस नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन वो 8 बॉल का सामना करके बिना खाता खोले ही अपना विकेट खो बैठे।श्रेयस का विकेट भार्गव भट्ट ने चटकाया जिनकी गेंद पर श्रेयस एक सब्सिट्यूट खिलाड़ी को कैच थमा बैठे। गौरतलब है कि ये श्रेयस के लिए एक झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं।
श्रेयस लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं है जिस वजह से उनका टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में वो घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और ईरानी कप में भी प्रभावित नहीं कर पाए थे। जिस वजह से उनका सेलेक्शन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं हुआ। गौरतलब है कि श्रेयस की खराब फॉर्म अब रणजी ट्रॉफी में भी देखने को मिल रही है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। श्रेयस की मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि ये मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एक बेहतर खिलाड़ी है और देश के लिए अब तक 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 मैच खेल चुका है।