Shreyas Iyer ने Adam Gilchrist के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी, क्या अब टूटने वाला है King Kohli का विराट रिकॉर्ड?
Shreyas Iyer Record: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीते शनिवार, 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 66वें मुकाबले में 34 बॉल पर 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि श्रेयस ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 53 रनों की पारी खेलते हुए 5 चौके और 2 छक्के जड़े जिसके बाद अब वो आईपीएल के किसी एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में श्रेयस पंजाब किंग्स के लिए अब तक 13 मैचों में पूरे 29 छक्के जड़ दिए हैं जैसा कि एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए किया था। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल का नाम दर्ज है।
किंग कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं श्रेयस अय्यर
ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2025 में अगर श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के लिए 10 छक्के और जड़ देते हैं तो ऐसा करते हुए वो विराट कोहली को पछड़ाते हुए एक आईपीएल सीजन में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि विराट ने साल 2016 में आरसीबी की अगुवाई करते हुए 38 छक्के जड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर जयपुर में खेले गए मुकाबले की तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पंजाब किंग्स ने श्रेयस (53) और मार्कस स्टोइनिस (44*) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए समीर रिजवी (58*), करुण नायर (44), और केएल राहुल (35) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर DC ने 19.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये मुकाबला जीत लिया।