WATCH: श्रेयस अय्यर ने किया फंबल, विराट कोहली ने मिमिक्री कर बढ़ाया माहौल का मजा

Updated: Sun, Mar 02 2025 21:26 IST
Image Source: X

विराट कोहली सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि मैदान पर एनर्जी से भरपूर एक जबरदस्त एंटरटेनर भी हैं! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान कोहली का फनी अंदाज फिर से देखने को मिला।

क्या हुआ मैदान पर?
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी, तब श्रेयस अय्यर ने एक आसान गेंद को फंबल कर दिया। टीम पर दबाव था, क्योंकि न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और भारत हर रन रोकना चाहता था। लेकिन अय्यर की इस गलती को देखकर विराट कोहली ने पहले उन्हें दिलासा दिया और फिर उनकी कन्फ्यूजन की मज़ेदार नकल कर दी

कोहली का खास अंदाज
कोहली का यह फनी मूव कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब कोहली ने मैदान पर मस्ती की हो – वो अक्सर अपने डांस, मिमिक्री और जबरदस्त एनर्जी से फैंस को एंटरटेन करते हैं।

VIDEO:

 

मैच का हाल:
इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस गंवाया और भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। श्रेयस अय्यर (79), अक्षर पटेल (42) और हार्दिक पांड्या (45) की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने शुरुआत में ही कुछ विकेट गंवा दिए, जिससे भारत को मैच में पकड़ बनाने का मौका मिला। न्यूजीलैंड के सारे बल्लेबाज अपनी विकेट गवाकर पविलयन लोट रहे हैं। केन विलयमसन जो काफी समय से टीके हुए थे अक्षर पटेल ने उन्हें भी आदे रास्ते में खड़ा कर दिया और वह भी स्टंप आऊट हो गए हैे। खबर के लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर में 176-7  है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें