'सरपंच साब' वाला पोस्टर देख श्रेयस अय्यर का दिल पिघला, फैन के लिए रुककर किया खास काम; VIDEO

Updated: Wed, Jun 11 2025 17:18 IST
Image Source: X

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर एक फैन ने जब "सरपंच साब" पोस्टर दिखाया तो श्रेयस अय्यर भी खुद को रोक नहीं पाए। कप्तानी के अपने खास अंदाज़ के चलते ये निकनेम अय्यर के साथ जुड़ चुका है। अय्यर का इस फैन के साथ दिल छू लेने वाला पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर एक बार फिर अपनी सादगी और फैन-फ्रेंडली नेचर के लिए सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 के बाद पहली बार वांखेड़े स्टेडियम के बाहर दिखाई दिए अय्यर, जहां एक खास फैन उनके इंतज़ार में खड़ा था। इस फैन के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था – ‘सरपंच साब’। यह वही निकनेम है जो पंजाब किंग्स के फैंस ने अय्यर को आईपीएल के दौरान उनकी शानदार कप्तानी के चलते दिया था। फैन ने जब अय्यर को पोस्टर दिखाया, तो अय्यर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।

अय्यर ने न सिर्फ उस फैन के पोस्टर पर साइन किया, बल्कि कुछ पल रुककर उससे बात भी की और तस्वीर भी खिंचवाई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस अय्यर की विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

VIDEO:

‘सरपंच साब’ बन चुके अय्यर ने एक बार फिर साबित किया कि वो सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि जमीन से जुड़े एक सच्चे इंसान भी हैं, जो अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करना जानते हैं।

आपको बता दें फिलहाल श्रेयस अय्यर इस समय टी20 मुंबई लीग में सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल खत्म होते ही शुरू हुई इस घरेलू लीग में अय्यर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि सेमीफाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में उनका मुकाबला मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से है, जहां वो अपनी टीम को खिताब दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें