VIDEO: श्रेयस अय्यर ने मुजीब को मारा 101 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हो रहा है वायरल

Updated: Thu, Oct 12 2023 11:38 IST
Image Source: Google

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में 131 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन हशमतुल्लाह शाहिदी ने बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 35 ओवर में 2 विकेट खोकर और 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये।

इस मैच में विराट कोहली ने भी अर्द्धशतक लगाया लेकिन मैच खत्म होते-होते श्रेयस अय्यर भारतीय फैंस का दिल जीत गए। उन्होंने 32वें ओवर में मुजीब उर रहमान को 101 मीटर लंबा छक्का मारकर फैंस का दिल खुश कर दिया। श्रेयस के इस छक्के का वीडियो आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

अय्यर 23 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे और जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की उसने फैंस को आने वाले मुकाबलों के लिए अच्छे संकेत दिए। इस मैच के बाद भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। ये मुकाबला 14 अक्तूबर के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि शुभमन गिल भी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

फैंस को उम्मीद है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जरूर खेलते हुए दिखेंगे लेकिन अगर शुभमन इस मुकाबले के लिए फिट ना हो पाए तो एक बार फिर से रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने सिर्फ एक बदलाव किया था। आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन की वापसी होती है या शार्दुल ही बने रहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें