VIDEO : खुद आउट हो गए श्रेयस अय्यर, हिटविकेट होकर लटक गया चेहरा

Updated: Sun, Nov 20 2022 14:28 IST
Image Source: Google

IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव की ऐसी आंधी आई कि हर कोई बस देखता ही रह गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया और सूर्यकुमार यादव के चमत्कारिक शतक की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 191 रन टांग दिए औऱ कीवी टीम के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा।

सूर्यकुमार यादव ने अंत तक नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में 111 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान श्रेयस अय्यर भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए दिख रहे थे लेकिन वो बदकिस्मत रहे और हिटविकेट होकर आउट हुए। अय्यर ने आउट होने से पहले 9 गेंदों में 13 रन बनाए। वो खुद अपनी ही गलती से आउट होने के बाद काफी निराश दिखे। ये घटना पारी के 13वें ओवर में देखने को मिली जब लॉकी फर्ग्यूसन ने चौथी गेंद थोड़ी शॉर्ट पिच फेंकी और अय्यर ने इसे स्क्वेयर लेग की दिशा में खेल दिया।

ये शॉट उन्होंने क्रीज़ में काफी पीछे जाकर खेला और इस दौरान उनका पैर स्टंप से जा लगा और गिल्ली गिर गई। अय्यर को आधी पिच पर पहुंचने के बाद पता चला कि वो हिट विकेट हो गए हैं। इससे पहले भारत के पिछले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या भी हिट विकेट के जरिए ही आउट हुए थे। अय्यर के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ईशान किशन और ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। पंत तो एक बार फिर फ्लॉ़प रहे लेकिन। किशन ने 36 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। किशन के आउट होने के बाद तो सारी लाइमलाइट सूर्यकुमार यादव ने ही लूट ली। उन्होंने किसी भी कीवी गेंदबाज़ पर तरस नहीं दिखाया और मैदान के चारों ओर गज़ब के शॉट खेले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें