Team India को लगा तगड़ा झटका, South Africa के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer

Updated: Tue, Nov 11 2025 12:22 IST
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer is doubtful for ODI Series vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ये पूरी सीरीज मिस कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं जिस वज़ह से उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होना बेहद मुश्किल है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की माने तो भारतीय बोर्ड से जुड़े एक सदस्य ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा, "श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से मैच फिट होने में और अधिक समय लगेगा। बोर्ड और चयन समिति उनकी चोट के बाद कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। उनका साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध है।"

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, South Africa के खिलाफ ODI स्क्वाड का बन सकते हैं हिस्सा

जान लें कि श्रेयस ऑस्ट्रेलिया टूर पर तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई इनिंग में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए खुद को चोटिल कर लिया था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहां अस्पताल में जांच के बाद ये पता चला कि उनकी प्लीहा में कट लगने के कारण अंदरूनी रक्तस्राव हुआ है। वो सिडनी के अस्पताल से पिछले हफ्ते डिसचार्ज हो चुके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि 30 वर्षीय श्रेयस का साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध ना हो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि बीते समय में वो बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टूर पर एडिलेड वनडे में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो ODI क्रिकेट में श्रेयस के नाम 73 मैचों में 2917 रन दर्ज हैं, वहीं 14 टेस्ट में श्रेयस ने 811 रन और 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें