'जब मैच विनर की बात आती है, तो अय्यर पंत के आस-पास भी नहीं है'

Updated: Fri, Feb 18 2022 14:39 IST
Image Source: Google

ऋषभ पंत ने पिछले एक-दो सालों में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन टी-20 फॉर्मैट में अभी भी पंत का धमाका देखना बाकी है।हालांकि, इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि पंत एक मैच विनर हैं जो टी-20 में नंबर चार पर बिल्कुल सही बल्लेबाज़ हैं। लेकिन पंत के नंबर चार पर खेलने के चलते श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ रहा है ऐसे में कई दिग्गज अय़्यर को टीम में लाना चाहते हैं लेकिन निखिल चोपड़ा इस बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा का मानना है कि ऋषभ पंत को ही टी20 में टीम इंडिया का नंबर 4 बल्लेबाज़ होना चाहिए। उनके अनुसार, जब मैच जीतने के कौशल की बात आती है तो अय्यर पंत के आसपास भी नहीं हैं। इसलिए दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं है।

खेलनीति पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान चोपड़ा ने कहा, “ऋषभ पंत टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे नहीं लगता कि भारत उनके बिना एक टीम की कल्पना कर रहा है। ये एक बुरा सुझाव नहीं है (किशन विकेटकीपिंग) और निश्चित रूप से एक कॉम्बिनेशन है जिसे आजमाया जा सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि पंत को अधिक जिम्मेदारी लेने और बेहतर खेल जागरूकता दिखाने के लिए कहा जाए।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “पंत अपने दिन बेहद विस्फोटक हो सकते हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं। और, श्रेयस अय्यर के प्रति अनादर के बिना, जब किसी दिन मैच-विजेता होने की बात आती है, तो वो पंत के आस-पास भी नहीं हैं। दोनों के लिए औसत दिन पर भी पंत दोनों में से ज्यादा खतरनाक होंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें